- Advertisement -
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा (Nager parishad Kangra)स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में पूरे जिला में पहले, हिमाचल प्रदेश में दूसरे और भारत में 459 वें स्थान पर रही है। इस संदर्भ में आज नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों का अभिनन्दन कार्यक्रम (Reception Ceremony)आयोजित किया गया । नगर परिषद की अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma)ने इसके लिए सफाई कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि नगर परिषद कांगड़ा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Clean Survey 2020) में ये मुकाम हासिल कर पाई है। इसके लिए हमारे सफाई कर्मी हमेशा-हमेशा के लिए बधाई के पात्र रहेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम नारायण सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सफाई कर्मचारियों (Safai Karmachari) की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इससे कांगड़ा वासियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष शर्मा के हाथों से सफाई कर्मचारियों का सम्मान करवाया गया।
- Advertisement -