- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के सभी छोटे-बड़े कस्बों के बाजारों में अतिक्रमण साफ दिखाई देता है। बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ प्रसासन कार्रवाई करता है लेकिर कुछ दिनों के बाद हालत वैसे ही हो जाते हैं। यही हाल ऊना का भी है। यहां पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ऊना ने कड़ी कार्रवाई की है। कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने नेशनल हाई-वे के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। नगर परिषद की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया।
विभाग की टीम ने दुकानों के बाहर पड़े होर्डिंग्स, फ्लेक्स व अन्य उत्पादों को वाहन में डाल कर उठा लिया। ये सामान जनता के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहा था। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले कई बार दुकानदारों से सामान को रास्ते में से उठाने के लिए कहा गया है। लेकिन कोई भी नहीं मानता, जिसके कारण उन्हें मजबूरन अब सामान जब्त करने का कदम उठाना पड़ी है।
- Advertisement -