- Advertisement -
शिमला। शहर में हो रहे अवैध निमार्ण (Illegal construction) को लेकर शिमला नागरिक सभा (Shimla Nagrik sabha) उग्र हो गई है। बुधवार को नागरिक सभा ने कल्याण लॉज नजदीक लाल पैथ लैब लक्कड़ बाजार शिमला में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (Protest) किया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर अवैध भवन निर्माण न रोका गया तो नगर निगम शिमला के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू की जाएगी। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, कपिल शर्मा, दिनेश मेहता, बालक राम, कपिल नेगी, दुष्यंत, रामप्रकाश, रमन थारटा, बंटी, आकाश पालसरा, रिंकू राणा, राकेश, बाबू राम शामिल हुए।
शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व सचिव कपिल शर्मा ने कहा है कि कल्याण लॉज को गिराकर व इसके इर्द.गिर्द किया जा रहा भवन निर्माण का कार्य गैर कानूनी है व यह एनजीटी द्वारा कोर एरिया में भवन निर्माण पर लगाये गए प्रतिबंध का उल्लंघन है। इस भवन निर्माण से लक्कड़ बाजार की सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है व सड़क किनारे लगा डंगा गिरने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि यह भवन निर्माण एनजीटी, टीसीपी एक्ट व अन्य कानूनों की भी अवहेलना है और यह अवहेलना शिमला के बीचों बीच स्थित रिज के बिल्कुल पास हो रहा है। जिला न्यायालय द्वारा इस निर्माण कार्य पर स्टे के बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। नागरिक सभा ने नगर निगम प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्होंने इस निर्माण कार्य को बन्द करवा कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में न लायी गयी तो नागरिक सभा आंदोलन को और तेज़ करेगी।
- Advertisement -