- Advertisement -
नाहन। केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन का कैदी लापता (Prisoner Missing) हो गया है। शिमला (Shimal) के जुब्बल निवासी 62 वर्षीय कैदी इंद्र सिंह एक बच्ची से दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। कैदी बुधवार से लापता है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। लिहाजा, जेल प्रशासन ने आईपीसी की धारा-224 के तहत मामला दर्ज करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पांच बजे ओपन जेल के तमाम कैदी वापस पहुंच गए थे, लेकिन इंद्र सिंह नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि सही आचरण की वजह से ही लापता (Missing) हुए कैदी को ओपन जेल की सुविधा मिली है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि ओपन जेल के कैदी इंद्र सिंह को जंगल में भी घूमने की आदत थी। लिहाजा, अनहोनी भी हो सकती है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -