नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर की स्कूटी चोरी
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 2:32 PM
नाहन। मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात एक चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) की स्कूटी चोरी (Scooty Theft) हो गई है। मामले में डॉ. सना संधु की ओर से पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम डॉ. सना संधु अस्पताल (Hospital)से ड्यूटी (Duty) कर नया बाजार स्थित अपने घर स्कूटी से लौटी थी।
अगली सुबह गुरुवार को जब वह ड्यूटी जा रही थीं तो शहर के नया बाजार में पार्किंग स्थल पर उनकी स्कूटी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। डॉ. सना संधु ने बताया कि गोल्डन रंग की एक्टिवा स्कूटी नंबर एचपी 18बी- 3686 पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत दी है। बता दें कि मेडिकल ऑफिसर डॉ. सना संधु मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. डीडी शर्मा की पत्नी हैं। उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।