-
Advertisement
पिकअप चोरी मामले में बाप-बेटा हरियाणा से गिरफ्तार
नाहन। शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला से चोरी हुई पिकअप (PickUp jeep) जीप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा (Haryana) के नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई जुटी है। पिकअप की चोरी पिछली 31 मई को नाहन (Nahan) से हुई थी। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस चौकी कच्चा टैंक और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह (52) पुत्र चरण सिंह निवासी गांव ओखल, डाकघर लखनौरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) और उसके बेटे परविंदर सिंह (21) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई पिकअप को भी बरामद कर लिया है।
फर्जी नंबर प्लेट वाली कार से आए थे
आरोपी फर्जी नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट (Maruti Swift Desire) कार से नाहन पहुंचे थे। पिकअप चुराने के बाद यही कार एस्कॉर्ट कर रही थी। लिहाजा इस मामले में धारा 465, 468, 471, 34 को भी जोड़ा गया है। पुलिस ने कार नंबर (एचआर 54सी-6239) को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी सिरमौर (SP Sirmour) रमन कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े:बाबा बालक नाथ मंदिर में चेन स्नैचिंग करते धराई महिला