- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के लगाए यौन शोषण के आरोपों पर नाना पाटेकर ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में नाना पाटेकर ने तनुश्री को माफी मांगने को कहा है। साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है।
नाना पाटेकर के वकील ने सोमवार को लीगल नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ”मैं नहीं जानता कि तनु ऐसा क्यों कर रही है”। उन्होंने यह भी बताया कि नाना पाटेकर जल्द ही मुंबई लौटकर इस बारे में एक प्रेस वार्ता करेंगे। इससे पहले नाना के वकील ने कहा था कि तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा गया है, लेकिन जवाब में तनुश्री ने साफ कर दिया था कि उन्हें ऐसा कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है। तनुश्री ने यह भी आरोप लगाया है कि नाना ने उनकी कार पर हमला करबाया था।
- Advertisement -