- Advertisement -
Nano Accident : हमीरपुर। बाईपास पर हुए एक नैनो हादसे का शिकार हो गई और उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दो युवक शादी से वापस घर की ओर नैनो में सवार हो कर आ रहे थे। रात करीब सवा बारह बजे तेज रफ्तार नैनो पुल की रेलिंग से टकरा गई। इसमें सवार नीरज राणा( 32) पुत्र सुरेंद्र राणा निवासी लोहरड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक राहुल राणा( 22) पुत्र मनोहर लाल को गंभीर चोटें आई, जिसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर लाया गया। राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर किया गया, जहां पर उसने भी दम तोड़ दिया।
दोनों युवक लोहारडा के निवासी थे। नीरज राणा अवाहदेवी स्थित एक सरकारी बैंक में कार्यरत था और राहुल राणा आईटीआई का प्रशिक्षु था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज किया और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एसएचओ हमीरपुर कुलदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -