- Advertisement -
Nano Car Accident : पद्दर। सराज क्षेत्र के लंबाथाच के समीप बुधवार को बुनागी मोड़ पर एक नैनो कार गहरी खाई में गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अन्य छात्र घायल हो गए। हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। जब चार छात्र नैनो में सवार हो कर लंबाथाच जा रहे थे अचानक बुनागीमोड़ पर उनकी नैनो कार (एचपी 32बी 2198) 200 फीट गहरी खाई में गिर गई औऱ लक्षय कुमार (17) निवासी दशीरा (थुनाग )की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अन्य तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में संदीप कुमार (21) तांदी, मुकेश कुमार (20) सुनाह और योगेश कुमार (20) थाच शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने कार को गिरते हुए देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीनों घायलों स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जंजैहली पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और लक्षय कुमार के शव का पोस्टमार्टम जंजैहली स्वास्थ्य केंद्र में करवाने के वाद शव परिजनों को सौंप दिया है।एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार ने बताया कि घायलों के परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए और मृतक के परिवारों को 15 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है।
- Advertisement -