- Advertisement -
सोलन। अर्की उपमंडल के शालाघाट में मंगलवार शाम एक नैनो कार (Nano Car) में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने के समय कार में तीन लोग सवार थे। जो कि सुरक्षित हैं। आग कैसे लगी अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार शिमला (Shimla) की ओर जा रही थी कि अचानक शालाघाट से एक किलोमीटर आगे इसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मनोहर लाल एचपी मिल्क प्लांट टूटू के रहने वाले की है। आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन केंद्र अर्की (Fire station arki) को दी गई। जिसके बाद अग्निशमन की टीम से धर्म सिंह, धनीराम शर्मा, गृह रक्षक रविन्द्र कुमार, गृह रक्षक चालक कृष्ण चन्द ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग बुझाई। अग्निशमन की टीम के अनुसार आग लगने से गाड़ी का लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -