- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा के तीसा में शुक्रवार दोपहर बाद एक नैनो कार (Nano Car) में अचानक आग (Fire) लग गई। यह हादसा तीसा के कॉलोनी मोड़ के पास पेश आया। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
तीसा में सड़क किनारे खड़ी नैनो में भड़की आग pic.twitter.com/YhQlGXgUUJ
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 1, 2019
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ ही देर पहले कार मालिक ने कार को पार्क किया था। कार में बच्चे भी मौजूद थे जो आग लगने से कुछ ही देर पहले पास की ही एक फोटोग्राफर की दुकान में गए थे। आग कार के इंजन में लगी। जिसके बाद इसने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में भड़की आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की कालोनी मोड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी। गनीमत है कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
- Advertisement -