- Advertisement -
Nano Car Fallen : चुवाड़ी। सिहुंता के पास छुआला पुल के साथ नैनो कार के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई हो गई है। साथ ही एक गंभीर घायल है। घायल को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही सिहुंता चौकी से पुलिस दल मौके पर रवाना हो गया है। मृतक की पहचान लाहौरी गेट, अमृतसर निवासी गौरव मेहरा पुत्र लाडी के रूप में हुई है। कार में सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान अमृतसर के शक्तिनगर निवासी रवि दत्त पुत्र इंद्रजीत के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पंजाब नंबर की नैनो कार छुआला पुल के पास गहरी खाई में जा गिरी। नैनो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई। साथ ही घायल को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। ये दोनों धर्मशाला से डलहौजी घूमने जा रहे थे तथा करीब पौने 2 बजे हादसा हुआ।
ऊना। थाना बंगाणा के तहत जोगीपंगा में बाइक की टक्कर से 80 वर्षीय श्रद्धालु महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान शकुंतला देवी पत्नी राम किशन निवासी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने के बाद शकुंतला देवी के बेटे ऊना अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक शकुंतला देवी कुछ ग्रामीणों संग शुक्रवार सुबह जोगीपंगा मंदिर माथा टेकने के लिए पहुंची थी। सुबह करीब 8 बजे मंदिर के बाहर खड़ी थी, तो बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध महिला को गंभीर चोटें पहुंची, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए वृद्धा को चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
चुवाड़ी। होवार मार्ग पर सुदली के नजदीक हुए एक हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मन्द्रिहार निवासी मुकुल पुत्र सुरेश शर्मा बाइक पर चुवाड़ी आ रहा था तो उसकी बाइक स्किड हो गई। भारी बारिश के चलते हुए स्किड से बाइक सवार 18 वर्षीय मुकुल को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद घायल को चुवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है। घायल राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी कॉलेज का छात्र है तथा एक क्रिकेट मैच खेलने के बाद घर लौट रहा था।
- Advertisement -