-
Advertisement
नरेंद्र कटारिया को लगातार 26वीं बार मिली शिमला क्लब की बागडोर
शिमला। नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र कटारिया (Narendra Kataria) को लगातार 26वीं बार देश के प्रतिष्ठित क्लबों में से एक शिमला क्लब (Shimla Club)की बागडोर मिली है। शिमला क्लब के संपन्न द्विवार्षिक चुनाव में नरेंद्र कटारिया को सर्व सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वर्ष 1998 के बाद शिमला क्लब में केवल दो बार मतदान के माध्यम चुनाव हुए जबकि शेष बार सर्वसम्मति से चुनाव हुए। शिमला क्लब में सर्वसम्मति से हुए इन चुनाव में एस के कालिया को उपाध्यक्ष, सुधीर चावला को माहसचिव, विकास कपूर कक संयुक्त सचिव और शीनम कटारिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा नरेंद्र गुप्ता, नरेश चंद्र सूद, विकास खड़बन्दा और अतुल झिंगन को शिमला क्लब की कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। अश्विनी गोयल शिमला क्लब के सलाहकार चुने गए हैं।
1958 में हुआ था शिमला क्लब का गठन
485 नियमित सदस्यों वाले शिमला क्लब ( Shimla Club) का गठन 1958 में हुआ था और तब से लेकर अब तक ये लगातार देश-विदेश के लोगों की पसंद बना हुआ है। देश भर के 138 क्लबों के अलावा शिमला क्लब की ऑस्ट्रेलिया क्लब (Australia club)से भी मान्यता है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कटारिया के अनुसार देश के हेरिटेज क्लबों में से एक शिमला क्लब ( one of the heritage clubs)लगातार सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है। क्लब जहां जरूरतमंदों की लगातार सेवा में आगे रहा है वहीं क्लब ने कुछ रोज पूर्व ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 5.51 लाख रुपये भी अंशदान किया।