-
Advertisement
सीएम सुक्खू की सेहत को लेकर नरेश चौहान ने कह दी बड़ी बात
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की सेहत ठीक ना होने को लेकर चल रही चर्चा के बीच सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि सीएम सुक्खू लगातार 16 से 17 घंटे रोजाना कम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी बीमारी की खबर उड़ना छोटी सोच का नतीजा है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस तरह की तमाम खबरों को प्रोपेगेंडा करार दिया है। नरेश चौहान ने कहा कि सीएम प्रदेश के लोगों के हित में दिन रात काम कर रहे हैं और लोग उनके साथ है।
वायरल पत्र (viral latter)मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि राजनीतिक मंशा के तहत इस तरह के प्रयास किए जाते हैं और सरकार और अधिकारियों की छवि को खराब करने की कोशिश की जाती है। हालांकि नरेश चौहान साफ तौर पर इसे बीजेपी(BJP) से जोड़ने से बचते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने इस पूरे पत्र बम मामले के पीछे राजनीतिक मंशा होने की बात कही है। चौहान ने कहा कि सरकार ने इस आपदा के समय में जनता के बीच जाकर काम किया है। इस दौरान सीएम से लेकर सरकार तक सभी लोग जनता के बीच नजर आए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक, पूर्व सीएम शांता कुमार से लेकर नीति आयोग ने आपदा के समय लोगों के हित में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रदेश को 10 से 12 हज़ार करोड़ का नुकसान हो गया है। ऐसे में सरकार और प्रदेश की जनता आर्थिक सहायता के लिए केंद्र की ओर देख रही है।
यह भी पढ़े:हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में होगी आपदा पर चर्चा: सुक्खू