- Advertisement -
Narinder Bragta : शिमला। गुड़िया मर्डर केस में न्याय की गुहार लगाने हेतु आज पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन में मिला। नरेंद्र बरागटा ने राज्यपाल से इस मसले पर हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए मांग की कि सीबीआई को जल्द से जल्द इस मामले की जांच को त्वरित गति से शुरू करना चाहिए एवं निष्पक्ष जांच प्रक्रिया अपनाते हुए कातिलों को सलाखों के पीछे डालना चाहिए। बरागटा ने कहा कि जनता को यदि पुलिस की जांच पर शंका है तो जनता की सभी शंकाओं का निवारण करना सरकार व प्रशासन की नैतिक जिम्मेवारी है।
प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी एवं दोषियों को उनके कृत्य की सजा जरूर मिलेगी। नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। गुड़िया रेप कांड, होशियार सिंह हत्याकांड एवं सड़कों पर जनप्रतिनिधियों की सरेआम पिटाई इस बात का परिचायक है कि प्रदेश में गुंडा राज का बोलबाला है। पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में सड़कों पर जनाक्रोश की अभिव्यक्ति इस बात को दर्शाती है कि जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है।
यह भी पढ़ें : गुड़िया मर्डर केस: Rahul ने प्रदेश कांग्रेस से तलब की…
- Advertisement -