- Advertisement -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी नासा की तरफ से लोगों के लिए एक चैलेंज जारी किया गया है। जिसे पूरा कर आप साढ़े 3 लाख का इनाम घर बैठे जीत सकते हैं। इस चैलेंज में आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है बस इसके लिए बस आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे। इस चैलेंज की खास बात यह है कि पूछे जाने वाले इन सवालों पर आपके द्वारा दिए गए सुझावों से अंतरिक्ष यात्रियों की मदद की जाएगी।
दरअसल नासा द्वारा आयोजित की गै इस प्रतियोगिता में कार्बन-डाई-ऑक्साइड को उपयोगी तत्वों में बदलने के लिए नवीन उपाय सुझाने के लिए कहा गया है। बता दें कि इन सुझावों की मदद से भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह का अध्ययन करना आसान होगा। नासा द्वारा जारी किए गए एक बायन के मुताबिक जब अंतरिक्ष यात्री मंगल ग्रह का अध्ययन शुरू करेंगे तो उन्हें स्थानीय संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी। कार्बन डाइऑक्साइड ऐसा संसाधन है जो मंगल ग्रह के वातावरण के भीतर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है। नासा द्वारा दिए गए इस चैलेंज का नाम ‘सीओ2 कंवर्जन चैलेंज’ है और यह सभी के लिए ओपेन है।
- Advertisement -