भारत को सिखाने चले इमरान खान को नसीरुद्दीन की सलाह ‘अपना देश संभाले’
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 4:32 PM
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर
नसीरुद्दीन शाह ने पकिस्तान के
पीएम इमरान खान को उनके बयान के जवाब में सलाह देते हुए कहा है कि वह अपना देश संभाले। दरअसल,
पाकिस्तान के पीएम ने कहा था कि वह
भारत सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं? इसके जवाब में नसीरुद्दीन ने उनको यह सलाह दी है।

दरअसल, पकिस्तान के पीएम
इमरान खान ने शाह के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ‘उनकी सरकार यह सुनिश्वित करेगी कि अल्पसंख्यक सुरक्षित, संरक्षित महसूस करें और उन्हें नए पाकिस्तान में समान अधिकार हों। भारत में लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारत को सिखाएंगे कि अल्पसख्यकों से कैसा व्यवहार किया जाता है। एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को इसी
बयान के जवाब में यह सलाह देते हुए कहा है कि ‘इमरान खान को अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें मालूम होना चाहिए कि हम 70 साल से लोकतंत्र में हैं और हमें अपने समाज की सुरक्षा करना भली-भांति आती है।’ नसीरुद्दीन शाह इससे पहले भी अपने एक वीडियो के कारण विवादों में रह चुके हैं जिसमें वह भारत में अपने बच्चों की चिंता जताते हुए कह रहे थे कि ‘देश में
गाय की हत्या पुलिस वाले की हत्या से ज्यादा मायने रखती है।’