- Advertisement -
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India England Test Series) के पहले दो मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को आराम दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी को पहला मैच खेला जाना है, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने जॉनी बेयरस्टो को आराम देना चयनकर्ताओं (Selectors) की बड़ी गलती माना है। यही नहीं, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने तो चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर फिर से विचार तक करने की सलाह दे डाली है।
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बाचतीच में कहा कि जॉनी को आराम देना चिंता का विषय है। वो स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के तीन बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन बेयरस्टो को स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है और दूसरे खिलाफ चेन्नई जा रहे हैं। नासिर ने कहा कि इस पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल है, लेकिन भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में आपकी टीम सबसे बेहतर होनी चाहिए।
नासिर हुसैन ने कहा कि हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। ऐसे में भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। इंडियन टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन नहीं करके चयनकर्ता इंग्लैंड के प्रशंसकों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा कि जब गेंद घूमती है तो प्रशंसक देखते हैं कि दो विकेट 20 रन पर ही आउट हो गए। उन्होंने कहा कि मैं स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की टीम चाहता हूं और जॉनी वैसा ही बल्लेबाज है।
- Advertisement -