-
Advertisement
अगले साल नगरोटा बगवां में होगी राष्ट्रीय वुमन वेटलिफ्टिंग चैंपियन लीग
कांगड़ा। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन (National Weight Lifting Association) की ओर से राष्ट्रीय वुमन चैंपियन लीग (National Women Champions League) करवाई जाएगी। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक हासिल करने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, हर्षा गर्ड, एस. बिंदिया रानी सहित कई नामी महिला खिलाड़ी दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता अगले साल फरवरी में होगी।
इसका आयोजन 13 से 20 फरवरी तक नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल स्थित खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकादमी में होगा। प्रतियोगिता में 450 से अधिक महिला प्रतिभागी भाग लेंगी। इसमें यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग के 10-10 वर्गों में मुकाबले करवाएं जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को रैंकिंग भी तय की जाएगी।
यह भी पढ़े:सुंदरनगरः राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे सौरव
हिमाचली टीम को वाइल्ड कार्ड एंट्री
हिमाचल प्रदेश की महिला टीम (Women Team Of Himachal Pradesh) को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी। इसमें प्रदेश की 30 उभरती हुईं महिला वेटलिफ्टरों को दम दिखाने का मौका मिलेगा।