- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ बच्चे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सामने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को गाली देते नजर आ रहे हैं। अब इसी वीडियो ने प्रियंका गांधी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बच्चों के ‘चौकीदार चोर है’ नारे पर प्रतिक्रिया देने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Child Rights Protection Commission) चुनाव आयोग (Election commission) के पास पहुंचा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संक्षरण आयोग ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बाल आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला था। स्मृति ईरानी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सोचिए एक पीएम को कितना कुछ सहना पड़ता है। क्या इससे लुटियंस में गुस्सा दिखाई दिया? अब बाल आयोग ने प्रियंका गांधी की शिकायत उनके सामने पीएम मोदी को गाली देते बच्चों का वीडियो वायरल होने के आधार पर की है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कुछ बच्चे नारे लगाते हुए दिखे थे। ये बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ जैसे कुछ मोदी विरोधी नारे लगा रहे थे। इस दौरान अचानक बच्चे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इस दौरान पहले तो प्रियंका गांधी हंसते हुए दिखीं लेकिन इसके बाद उन्होंने बच्चों को रोकते हुए कहा कि वह सिर्फ अच्छे नारे ही लगाएं।
- Advertisement -