- Advertisement -
National e-Legislative Academy : धर्मशाला। प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय ई-विधान अकादमी (नेवा) खोली जाएगी तथा अकादमी स्थापना के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव ने अवगत करवाया है कि केन्द्र सरकार ने नेवा की स्थापना को लेकर तैयार डीपीआर को मंजूरी दे दी है तथा इसे लेकर अन्य औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। वे आज तपोवन विधानसभा परिसर में नेवा की स्थापना तथा सूचना प्रौद्यागिकी विभाग के सहयोग से विधानसभा के लिए मिडल लेयर सॉफ्टवेयर को विकसित करने बारे चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव राजीव यादव भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ई-विधान अकादमी के खुलने से संसद सदस्यों, देश की विभिन्न विधानसभाओं, विधानमंडलों के अध्यक्षों, सदस्यों एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को ई-विधान प्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
बुटेल ने कहा कि तपोवन में स्थित विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय ई-विधान अकादमी की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय समिति ने इस अकादमी को शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
- Advertisement -