- Advertisement -
National Herald Case: नई दिल्ली। हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने इस मामले में इनकम टैक्स जांच का रास्ता साफ कर दिया है। इस बीच खबर है कि गांधी परिवार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है।
बता दें कि यंग इंडियन लिमिटेड कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब यंग इंडिया के खातों में कथित हेराफेरी की जांच करेगा।आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई गई थी। जिसने नैशनल हेरल्ड की पब्लिशर एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड को टेकओवर किया।
मामला 1,300 करोड़ रुपए की आय का है जो बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली कम्पनी एसोसिएटेड प्रेस जर्नल के शेयरों के लेनदेन से हुई। आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के ट्रायल कोर्ट में भी मामला दायर किया थाए लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्टे लगा दी थी।
- Advertisement -