- Advertisement -
गुड़गांव। राजधानी दिल्ली में जूनियर लेवल की एक नेशनल कबड्डी खिलाड़ी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नरेश दहिया (46) बताया जा रहा है, जो छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों को कुश्ती की ट्रेनिंग देता था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने ही दोनों का परिचय हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक जूनियर लेवल की नेशनल कबड्डी खिलाड़ी का आरोप था कि 9 जुलाई को वह छत्रसाल स्टेडियम गई थी वहां उसे आरोपी कोच मिला था। उसने घुमाने के बहाने से कबड्डी खिलाड़ी को अपनी कार में बैठा लिया और उसे बेहोश कर एक फ्लैट में ले गया। उसने वहां जाकर खिलाड़ी के साथ रेप किया।
वारदात के करीब एक सप्ताह बाद पीड़िता ने मॉडल टाउन थाने में जाकर पुलिस को शिकायत दिया था। पीड़िता की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने पीड़िता आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया।
- Advertisement -