- Advertisement -
श्रीनगर। श्रावण मास में एक ओर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है दूसरी ओर आतंकियों के नापाक मंसूबे, जिनके चलते अमरनाथ यात्रा (Amarnath yatra) पर रोक लगा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग हाईवे के पास IED विस्फोटक होने की सूचना मिली है जिसके बाद यात्रा को रोकना पड़ा है। सुरक्षा बलों को मीर बाजार में IED के होने का संदेह है, जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।
इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु (Devotee) अमरनाथ पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए सोमवार को जम्मू से 3,178 श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हुआ था। इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.7 लाख से अधिक श्रद्धालु समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
- Advertisement -