- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J&K) के दौरे पर गए रक्षामंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कठुआ (Kathua) में जमकर गरजे। इस दौरान वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कश्मीर में एक आंदोलन चला रहे हैं, अगर वे कोई समाधान चाहते हैं, तो मैं उनसे अपील करता हूं कि वे कम से कम एक बार बैठकर बात करें, यह समझने के लिए कि समस्या क्या है?, यह इसलिए मैं कह रहा हूं जिससे उन्हें एक साथ हल किया जा सके। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कश्मीर की समस्या हल हो जाएगी, दुनिया की कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। अगर कोई बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं चाहता है, तो हम अच्छी तरह जानते हैं कि समाधान कैसे पाया जा सकता है।
केंद्र सरकार के कड़े तेवरों को स्पष्ट करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई बातचीत से हल नहीं चाहता है तो फिर हमें पता है कि हालात को किस तरह से संभालना है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो लोग आंदोलन चला रहे हैं, यदि वे इसके जरिए समाधान चाहते हैं तो मैं उनसे अपील करता हूं कि कम से कम वे बैठें और बात करें। यह समझा जाए कि आखिर समस्या क्या है और उसके बाद हल के लिए प्रयास किए जाएं।’ इससे पहले राजनाथ सिंह कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पहुंचे हैं। कारगिल वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जाबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कारगिल वॉर मेमोरियल पर मौजूद विजिटर्स बुक में अपनी उपस्थिति अंकित की।
- Advertisement -