- Advertisement -
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि और हॉस्टल मैनुअल को लेकर छात्रों का संसद मार्च (Sansad March) शुरू हो गया है। करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट मार्च निकाल रहे हैं। जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। जेएनयू गेट पर लगाए गए बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया है और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है।
वहीं, संसद भवन के आसपास के इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस मार्च को मंडी हाउस से आगे बढ़ने नहीं देंगे। वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हमारी मांगें नहीं मानी जा रही है इसलिए हम संसद तक मार्च निकालेंगे।
- Advertisement -