- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के फैंस को जिस दिन का काफी समय से इंतजार था वह दिन आज है। मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) में पीएम मोदी के साथ शूट हुआ एपिसोड आज यानी सोमवार को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होगा। पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अपने रोमांचक सफर पर निकलेंगे। यहां दोनों के बीच एडवेंचर के अलावा और भी कई तरह की बातें होंगी। इस सफर पर मोदी एडवेंचर से जुड़ी कई बातें बेयर ग्रिल्स के साथ शेयर करते नजर आएंगे।
जिनके पास टीवी नहीं है और ‘मैन वर्सेज वाइल्ड ‘ देखना चाहते हैं तो वो मोबाइल पर आसानी से शो देख सकते हैं। डिस्कवरी (Discovery) दुनिया के कई देशों में ये शो ब्रॉडकास्ट करेगा। अगर आपके पास टीवी नहीं हैं, तो आप मोबाइल फोन पर भी ये शो देख सकते हैं। अगर आप ‘टाटा स्काय’, एयरटेल या किसी दूसरे सेटेलाइट नेटवर्क के ग्राहक हैं तो आप एप के जरिए लाइव टीवी देख सकते हैं। उदाहरण के लिए आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप मोबाइल पर एयरटेल टीवी एप के जरिए लाइव टीवी देख सकते हैं।
- Advertisement -