- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) ने आर्टिकल-35 के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सरेआम धमकी देते हुए कहा है कि जो भी 35-ए के साथ छेड़छाड़ करेगा वह जल कर राख हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्टिकल-35 से छेड़ना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा। यह बात उन्होंने रविवार को अपनी पार्टी (PDP) के 20वें स्थापना दिवस पर कही।
महबूबा ने इस दौरान कहा कि, ‘हम अपनी आखिरी सांस तक कश्मीर (Kashmir) की रक्षा करेंगे। हमारी पार्टी कभी खत्म नहीं होगी। आज बारिश में हमारे कार्यकर्ता (Workers) अपना पैसा खर्च करके दूर दराज से आए हैं।’ महबूबा ने कहा, ‘उमर कहते हैं कि दिल्ली को 35ए में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए बल्कि सुप्रीम कोर्ट को यह मामला देखना चाहिए। हम दिल्ली से कहना चाहते हैं कि 35ए से छेड़छाड़ बारूद को छूने जैसा है।’ कश्मीर के लिए शहीद हुए लोगों को याद करने की जरूरत है। हमें एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है। चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन असली लड़ाई जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के लिए लड़ना है। हम राज्य की स्थिति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।’
- Advertisement -