- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत सरकार (Government of India) द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल 370 को कमजोर करने और 35-ए को हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारत से व्यापारिक संबंध नीलंबित करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने गुरुवार को लाहौर से दिल्ली को जोड़ने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को ‘हमेशा के लिए’ बंद करने का ऐलान कर दिया।
इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात का दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) को रोकने का ऐलान किया गया है।
ताजा अपडेट के मुताबिक समझौता एक्सप्रेस के लिए ट्रेन का इंजन अटारी रेलवे स्टेशन से पाक के लिए रवाना हो गया है। स्टेशन मास्टर का कहना है, ‘सेवाएं बंद नहीं हुई हैं। पाक के ड्राइवर और गार्ड ने भारत आने से इनकार कर दिया है। इसलिए उन्होंने हमें चालक दल और गार्ड के साथ इंजन भेजने का संदेश दिया। वे इंजन के साथ जाएंगे और ट्रेन लाएंगे’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। अब भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड को जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस को लेने भेजा जाएगा।
इससे पहले पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाने का फैसला लिए जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ताकि राजनयिक संवाद के रास्ते बचे रहें। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के फैसलों पर खेद जताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 संबंधी घटनाक्रम भारत का अंदरूनी मामला है।
वहीं एअर इंडिया ने बताया है कि पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र का 1 कॉरिडोर बंद कर दिया है जिससे विदेशी उड़ानों को 12 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा। बकौल एअर इंडिया, कॉरिडोर बंद होने से उड़ानों का रास्ता परिवर्तित किया जाएगा और ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है, एअर इंडिया पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से रोज़ाना करीब 50 उड़ानों का संचालन करती है।
- Advertisement -