- Advertisement -
जयपुर। कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को राजस्थान में 49 निकायों में से 23 पर जीत दर्ज की। इन 49 नगर निकायों के 2,105 वार्ड पार्षदों में से कांग्रेस के 961, बीजेपी (BJP) के 737, बीएसपी के 16, माकपा के 3 और 386 निर्दलीय हैं। गौरतलब है कि 2,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव के लिए पिछले सप्ताह वोट डाले गए थे। नतीजों को गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज पर जनता की मुहर के रूप में देखा जा रहा है।
सीएम गहलोत ने निकाय चुनाव (Rajasthan local body elections) में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को सरकार के काम पर जनादेश बताया है। उन्होंने कहा, ‘जनता ने मैंडेट दिया है यह सोच कर कि सरकार जिस रूप में परफॉर्म कर रही है, उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। हम चाहेंगे कि जो समस्याएं शहर की हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करें और जनता ने विश्वास प्रकट किया है उनकी अपेक्षा और आशाओं के अनुरूप सरकार काम करे। मैं जनता को कहना चाहूंगा कि आप निश्चिन्त रहें, हम लोग काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
- Advertisement -