- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप कोई दमदार कार खरीदने का मन बना रहे हैं जो स्टाइल कंफर्ट दे और बजट में भी फिट रहे तो जल्द ही आपको ऐसी कार देखने को मिल सकती है। क्योंकि Renault की नई कार Triber इसी महीने लॉन्च (Launch) होने वाली है। आप इस कार को महज 5 लाख में अपना बना सकते हैं। ट्राइबर इंडियन मार्केट में 28 अगस्त को लॉन्च होगी। वहीं, अगर आप इस कार की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो 17 अगस्त से आप इस कार को बुक भी करवा पाएंगे। रेनॉ ट्राइबर के लॉन्च होते ही उसका सीधा Maruti Suzuki Swift और Hyundai Grand i10 से होगा।
भारत में रेनॉ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Kwid के मोडिफाइड प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। लंबाई में 4 मीटर से कम होने के बावजूद ये सात लोगों की सिटिंग कैपेसिटी देती है। इसका डिजाइन यूटिलिटी व्हीकल जैसा है। साथ ही इसमें पीछे की सीट को फोल्ड करने का भी ऑप्शन है, जिससे इस गाड़ी में 625 लीटर का कमाल का बूट स्पेस भी मिलता है। पीछे की सीट फोल्ड करने पर ये कार एक परफेक्ट 5-सीटर का रोल भी प्ले करती है।
इंजन, पावर और प्राइस की बात करें तो ट्राइबर में 1.0-litre ‘Energy’ पेट्रोल मिलेगा, जो कि 96Nm टॉर्क पर 71hp की पावर जनरेट करेगा। ये कार मैनुअल और Easy-R AMT गियरबॉक्स में भी अवलेबल होगी। गाड़ी की कीमत की बात करें, तो इसका प्राइस 5 से 7 लाख एक्स-शोरूम के बीच रहेगा। रेनॉ ने साफ कर दिया है Triber कोई MPV नहीं है, बल्कि ये अपना ही एक नया सेगमेंट बनाएगी। ये मॉडल लाइन-अप में क्विड और डस्टर के बीच में रहेगी।
- Advertisement -