- Advertisement -
इंदौर। इन दिनों ट्रैफिक रूल को लेकर सरकार काफी सख्त है और पुलिस भी लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की सड़क पर अनोखे स्टाइल से लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है।
वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे। #BetterTrafficBetterIndore #indoreeknumber pic.twitter.com/VcDWqJXBaC
— Indore Traffic Police (@indore_police) November 16, 2019
ट्रैफिक पुलिस की मदद करने वाली इस लड़की का नाम शुभी जैन है जो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा है। शुभी जैन न सिर्फ ट्रैफिक संभाल रही हैं, बल्कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी करती दिख रही हैं। इंदौर की सड़क पर शुभी जैन लोगों को हेलमेट (Helmet) पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं। इस दिलचस्प वीडियो में शुभी जैन को उन लोगों को थैंक्यू कहते हुए भी सुना जा रहा है जिन्होंने हेलमेट पहन रखा है और कार में सीट बेल्ट लगाई है।
87+ Students of Prestige Institute of Management and Research and Gujarati Innovative college are on roads to manage the traffic with Indore Traffic Police and helping in spreading awareness about traffic rules.#BetterTrafficBetterIndore #indoreeknumber #indoretrafficpolice pic.twitter.com/rKj11AtQcG
— Indore Traffic Police (@indore_police) November 5, 2019
शुभी ये भी बताती हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवारी न करें। इसका वीडियो (Video) जारी करते हुए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।’
- Advertisement -