- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद अब तीन तलाक (Triple Talaq) को अपराध बनाने वाले बिल (Bill) को चर्चा और पास कराने के लिए राज्यसभा (Rajyasabha) में लाया गया है। इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है। राज्यसभा में बिल पर हो रही चर्चा के बीच AIADMK सांसदों ने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया है। बता दें कि सरकार की सहयोगी जेडीयू (JDU) के सांसद पहले ही सदन से वॉक आउट (Walk Out) कर चुके हैं। राज्यसभा में YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा कि हमारी पार्टी बिल के खिलाफ वोट करेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने इस मसले पर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है।
राज्यसभा में आजाद ने कहा कि यहां के मुसलमानों की तुलना किसी दूसरे मुल्क के मुसलमानों से नहीं करिए, क्योंकि उनमें जो खामियां हैं, वो हमारे देश के मुस्लिमों को नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने क्रिमिनल लॉ के बारे में तो नहीं बोला था, आप गलत कह रहे हैं। सरकार ने क्या अब तक अल्पमत वाले फैसलों को लागू किया है। लिंचिंग के लिए भी कानून बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, लेकिन क्या आपने बनाया। कोर्ट के फैसले जब आपको ठीक लगते हैं तो ही आप लाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मुस्लिम महिलाओं के नाम मुसलमानों को निशाना बना रही है। न रहे बांस, न बजेगी बांसुरी, अब इस बिल के जरिए सरकार घर से चिराग से ही घर में आग लगाना चाहती है। घर भी जल जाएगा और किसी को आपत्ति भी नहीं होगी। दो समुदायों की लड़ाई में केस बनता है लेकिन बिजली के शॉट में किसी के जलने पर कोई केस नहीं बनता है।
- Advertisement -