-
Advertisement
Himachal के इस जिला में शुरू हुई राष्ट्रीय स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में भी अब आसमान में मानव परिंदे दिखाई देंगे। यहां रविवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय एकोरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता (National Level Paragliding Competition) का आगाज हो गया है। सदर बिलासपुर (Bilaspur) के विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तरीय एकोरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में करीब 9 राज्यों के पैगग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तरीय एकोरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति स्थानीय जनता को भी शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचे 31 खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां पर समय-समय पर करवाया जाएगा, ताकि खिलाडिय़ों (Players) को बेहतर मंच मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन सृजित हो सकें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बंदलाधार पैराग्लाइडिंग के लिए एक बहुत ही बड़ी साइड के रूप में विकसित हुई है। यहां से पैराग्लाइडर गोविंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान के लिए उड़ाने भरते हैं और आसमान से गोविंद सागर झील और उसके आस पास के रमणीक दृश्यों को देखकर खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागी शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आसाम राइफल के अलावा महाराष्ट्र, मनाली से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पैराग्लाइडिंग का व रोमांचकारी खेल बिलासपुर में आम जनता को बहुत रास आएगा।