- Advertisement -
परागपुर। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में परागपुर के बलाहर स्थित वेद ब्यास परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन नई दिल्ली के निदेशक प्रो. प्रतापनंद झा ने किया। वहीं, मुख्यवक्ता के रूप में जगद्गुरु कृपालु विश्वविद्यालय के कुलपति ने शिरकत की। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि संयोजक भारत अध्ययन केंद्र काशी हिंदू विश्वविद्यलय से आए प्रो. सदाशिव द्विवेदी रहे। परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए वैदिक मंगलाचरण के साथ संगोष्ठी आरंभ हुई। इसके पश्चात संस्थान का कुलगीत छात्रों ने प्रस्तुत किया। देश भर से आए साहित्य के विद्वानों का स्वागत प्राचार्य व साहित्य विभागाध्यक्ष ने किया।
“नाट्यशास्त्र संपादन” विषय के पहले दिन के सेमिनार में देश भर के साहित्य विभाग के कई विद्वान शामिल हुए। सेमिनार के दूसरे सत्र में साहित्य के विभिन्न विषयों पर देश भर से आए साहित्य के विद्वानों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सेमिनार के पहले दिन मंच का संचालन साहित्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राज कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर परिसर के प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे सहित साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुज्ञान कुमार महांती, श्याम बाबू, कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अमित वालिया, डॉ. राम नारायण ठाकुर, डॉ. संजय मनकोटिया, डॉ. विष्णु निर्मल, डॉ. गोपाल वर्मा, रागिनी शर्मा, डॉ. मनुज्ञा, डॉ. हरिनारायण द्विवेदी व परिसर के अन्य समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी व समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
- Advertisement -