- Advertisement -
शिमला। राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान का राज्य स्तरीय समारोह कल ऐतिहासिक रिज पर आयोजित किया जाएगा। एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित इस समारोह में सीएम जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे। इस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार विशेष अतिथि होंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कल सुबह पुरुषों, महिलाओं व लडक़े-लड़कियों के लिए हाफ मैराथन का आयोजन भी किया जा रहा है।
हाफ मैराथन रिज-स्कैंडल प्वाइंट-एजी चौक, विधानसभा, कुमार हाउस, अनाडेल से स्कैंडल प्वाइंट, शिमला क्लब, राजभवन, सेंट बीड्स चौक, संजौली चौक से रिज तक होगी। 21 किमी. की पुरुष मैराथन में पहले स्थान पर रहने वाले धावक को 31 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को 11 हजार रुपये, चौथे स्थान पर रहने वाले को आठ हजार रुपये, पांचवे स्थान पर रहने वाले धावक को 6 हजार रुपये और छठे स्थान से 10वें स्थान पर रहने वाले को आने वाले प्रत्येक धावक को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
उधर, 10 किमी. की महिला हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर रहने वाली धाविका को 21 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली धाविका को 11 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर 8 हजार रुपये, चौथे स्थान पर रहने वाली को 7 हजार रुपये, पांचवें स्थान पर रहने वाली धाविका को 6 हजार रुपये और छठे स्थान से 10वें स्थान पर रहने वाली हर धाविका को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं, लड़कों व लड़कियों के लिए आयोजित की जाने वाली तीन किमी. की हाफ मैराथन में पहले स्थान पर आने वाले को पांच हजार रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को तीन हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2 हजार रुपये, चौथे स्थान पर रहने वाले को 1 हजार और पांचवें स्थान पर रहने वाले को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी वरिष्ठ नागरिकों को, जो तीन किमी की दौड़ पूरी करेंगे, उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा।
- Advertisement -