- Advertisement -
लंदन। जहां हमारे देश में कुर्सी जाने के बाद राजनेता शोक में डूब जाते हैं और समर्थक होहल्ला करके कानून व्यवस्था तक को चुनौती देने लगते हैं, वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री (PM) थेरेसा मे ने अपना पद जाने के एक सप्ताह पहले एक समारोह में हिस्सा लेते हुए खूब डांस (Dance) किया और इस कार्यक्रम के दौरान वे इस कदर बेफिक्र दिखीं कि मानो सब ठीक ठाक है। उनके डांस करने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
हालांकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) के बारे में यह बात सब जानते हैं कि चाहे उन पर सत्ता का कितना भी दबाव क्यों न हो मगर वे खुशी के मौके को इंज्वाय करना कभी नहीं छोड़ती थीं। फिलहाल उनके डांस के इस ताजा वीडियो में वे मामा मिया और डांसिंग क्वीन जैसे हिट गानों पर खूब थिरकती हुई नजर आ रही हैं। ज्ञात रहे कि ब्रेक्जिट (Brexit) की वजह से थेरेसा मे का पीएम पद संकट में घिर गया था और उन्होंने अपने पद से हटने का ऐलान कर रखा है, जो एक सप्ताह बाद पूरा होने वाला है।
- Advertisement -