- Advertisement -
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) समेत 3 अन्य सीटों पर उपचुनाव (Bye election) की घोषणा की है। हमीरपुर से बीजेपी विधायक रहे अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से खाली हुई सीट पर 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सुरक्षित सीट दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बधरघाट सीट पर भी उपचुनाव होगा। इसके लिए 28 अगस्त को गजट प्रकाशित होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर से होगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर से होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 7 सितंबर होगी।
बता दें कि इन चारों सीटों पर मतदान 23 सितंबर को होगा। बता दें कि यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं इस सियासी ऐलान के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात सपा प्रदेश कार्यालय पर हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि आने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों नेताओं ने चर्चा की। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में नया समीकरण बनाना चाहती है। विधानसभा और लोकसभा में अपने प्रयोग के सफल न होने के बाद अखिलेश यादव नया प्रयोग कर सकते हैं। उपचुनाव के लिए सपा और सुभासपा में गठबंधन हो सकता है।
- Advertisement -