- Advertisement -
नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने वैश्विक दबाव और पाकिस्तान में चलाई जा रही जिहादी प्रशिक्षण गतिविधियों की जांच से बचने के लिए अपना नाम बदलकर ‘मजलिस वुरासा-ए-शुहुदा जम्मू व कश्मीर’ (Majlis Wurasa-e-Shuhuda Jammu wa Kashmir) रख लिया है। खबर हैं कि अपने नए नाम के साथ जैश भारत में आतंकी हमले की फिराक में है। खतरनाक आतंकी मसूद अज़हर के छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर को इस संगठन का मुखिया बनाया गया है। इस आतंकी संगठन में 30 आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत पर हमले के लिए तैयार किया जा रहा है।
इस संगठन के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने ने फिर से बालाकोट (Balakot) में आतंकी संगठनों को सक्रिय कर दिया है। ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अज़हर इन दिनों पाकिस्तान के बहावलपुर में मरकज़ उस्मान-ओ-अली में रहता है। इस संगठन से जुड़े नेता आबिद मुख्तार ने पहले हीभारत, अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया है। बता दें आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का खौफ सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका (Amarica), इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और कनाडा (Canada) में भी है। वहां भी ये आतंकी संगठन अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। इसके चलते यूएन में भी उसे ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है।
- Advertisement -