- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा (Assembly) में मंगलवार को हुए फ्लोर टेस्ट (Floor test) के बाद लंबे समय से चल रहा सियासी नाटक आखिरकार समाप्त हुआ और काफी समय से चल रही राजनीतिक उठापटक का अंत 14 महीने पुरानी कांग्रेस के समर्थन में बनी एचडी कुमारस्वामी सरकार के गिरने के साथ हुआ है। विश्वास मत प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने इस जीत को लोकतंत्र की विजय करार दिया है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘कर्नाटक की जनता कुमारस्वामी सरकार से त्रस्त थी। मैं कर्नाटक लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि राज्य में अब विकास का नया दौर शुरू होगा।’
वहीं दूसरी तरफ येदियुरप्पा के ‘नए दौर’ को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने लोकतंत्र का काला दिन बताया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। कर्नाटक में विधायकों को मुंबई में ठहरने के लिए पैसे दिए गए, कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार को कौन बचा सकता है। वहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह लोकतंत्र की मौत है। भले ही यह गठबंधन अवसरवादी हो लेकिन इसी ने एक अन्य पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है। कर्नाटक बीजेपी ने इस जीत को लेकर ट्वीट किया, ‘यह कर्नाटक के लोगों की जीत है। यह भ्रष्ट और अपवित्र गठबंधन के दौर का अंत है। हम लोगों को स्थित और मजबूत सरकार देने का वादा करते हैं। हम मिलकर एक बार फिर से कर्नाटक को समृद्ध राज्य बनाएंगे।’
- Advertisement -