- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने 70,000 करोड़ रुपए की लागत से मुंबई-पुणे के बीच बनने वाले दुनिया के पहले हाइपरलूप प्रोजेक्ट (Mumbai-Pune Hyperloop Scheme) को इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का स्टेटस (status of infrastructure project) दिया है। सरकार द्वारा ऐसा किए जाने के बाद से परियोजना के लिए ज़मीन अधिग्रहण के काम में तेज़ी आएगी। बता दें कि यह ट्रेन करीब 117.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके 11.80 किलोमीटर लंबे टेस्ट ट्रैक का निर्माण 2020 में शुरू होने की उम्मीद है।
इसके जरिए मुंबई से पुणे का सफर अब आप 35 मिनट से भी कम समय में पूरा कर सकेंगे। फिलहाल मुंबई से पुणे जाने में 3.5 घंटे लगते हैं। Virgin Hyperloop One के सीईओ Jay Walder ने कहा है, ‘इतिहास बनाया जा रहा है। ये रेस दुनिया में पहले Hyperloop One ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए है और आज किया गया ऐलान भारत को इसमें आगे करता है। ये जनता तक Hyperloop पहुंचाने के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है।’ बताया गया कि डीपी वर्ल्ड (डीपीडब्ल्यू) एक वैश्विक ट्रेड दिग्गज है और देश की प्रमुख पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर है। यह परियोजना के पहले चरण में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
- Advertisement -