- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagvat) के आरक्षण (Reservation) से संबंधित बयान पर निशाना साधा है। प्रियंका ने इस मसले पर आरएसएस की सफाई को लेकर कहा कि तो आरएसएस मानता है कि सभी मुद्दों का हल बातचीत से निकले। उन्होंने आगे कहा कि लगता है, मोदी जी और उनकी सरकार आरएसएस के विचारों का सम्मान नहीं करते या उन्हें लगता है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) कोई मुद्दा ही नहीं है। वहीं प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘RSS का हौसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि जिस समय बीजेपी सरकार एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोंट रही है उसी समय RSS ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा दी है, बहस तो शब्दों का बहाना है मगर RSS-BJP का असली निशाना सामाजिक न्याय है। लेकिन क्या आप ऐसा होने देंगे?’ वहीं इस मसले पर बवाल खड़ा होने के बाद आरएसएस ने कहा है कि उसके प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर बयान पर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है। बतौर आरएसएस, वह अनुसूचित जाति/जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़ों के आरक्षण का पूरा समर्थन करता है। दरअसल, भागवत ने कहा था कि आरक्षण के पक्ष व विपक्ष के लोगों के बीच चर्चा होनी चाहिए।
- Advertisement -