- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh assembly) में आपराधिक कानून (संशोधन) (criminal law) (amendment) पर मतदान के दौरान बीजेपी (BJP) के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt ) के पक्ष में मतदान कर सभी को हैरान कर दिया है। सूबे के सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए विधानसभा में एक बिल पर विभाजन की मांग की थी।
इस मसले पर सीएम कमलनाथ ने तंज़ कसते हुए कहा कि रोज भारतीय जनता पार्टी हमें अल्पमत की सरकार बताती है और कहती है कि यह कभी भी गिर जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि आज (बुधवार को) सदन में क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) बिल पर वोटिंग के दौरान दो बीजेपी विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट दिया। बता दें कि सीएम कमलनाथ ने बिल को लेकर सदन में मत विभाजन की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने स्वीकर कर लिया था।
- Advertisement -