- Advertisement -
हमीरपुर। कंडक्टर को छोड़ कर चालक द्वारा हमीरपुर डिपो (Hamirpur Depot) की बस (Bus) ऊना से चंडीगढ़ (Una To Chandigarh) भगा ले जाने के मामले में नेचुरल डिसेबल एसोसिएशन ( Natural Disable Association) ने चालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि मामले को लेकर अब एचआरटीसी के डीएम (DM) के द्वारा जांच की जा रही है। शुक्रवार को आरएम ऑफिस पहुंचे नेचुरल डिसेबल एसोसिएशन के सदस्यों ने आरएम विवेक लखनपाल को लिखित शिकायत (Written complaint) कर मामले में न्यायिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो नेचुरल डिसेबल एसोसिएशन के तमाम सदस्य सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे।
आरएम ऑफिस पहुंचे नेचुरल डिसेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिपहिया ने बताया कि कंडक्टर सफल कुमार की शिकायत देने के इतने दिन बीत जाने पर भी चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सारे मामले में चालक (Driver) की गलती है, लेकिन प्रबंधन कुछ नहीं कर रहा है।
वहीं, इस मामले पर आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल का कहना है कि हमीरपुर से चडीगढ़ जाने वाली सुपर फास्ट बस के कंडक्टर (Conductor) ने चालक के खिलाफ बस को भगा कर ले जाने की शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों को कलमबंद किया जा रहा है और जांच के बाद जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कंडक्टर सफल कुमार ने बताया कि दो अगस्त को हमीरपुर से चडीगढ़ की बस में ऊना के पास सवारियों को उतारने के बाद चालक बस को भगाकर चडीगढ़ ले गया, जिस कारण कुछ सवारियां भी बस अडडे (Bus Stand) पर रह गईं।
इसकी शिकायत आरएम हमीरपुर से भी फोन पर की गई थी और इसके बाद लिखित शिकायत भी प्रबंधन को दी है, लेकिन इतने दिन बीतने पर भी बार बार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। जिस वजह से मानसिक तौर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चालक के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाए। सफल कुमार ने बताया कि मेरी टिकट काटने वाली मशीन भी चालक के कारण गुम हुई है।
बता दें कि 2 अगस्त को एचआरटीसी हमीरपुर डिपो (HRTC Hamirpur Depot) की चंडीगढ़ रूट की बस के चालक ने उना में सवारियां बिठाते समय कंडक्टर सफल कुमार को छोड़ दिया और बस को भगाकर चंडीगढ़ ले गया।
जिसकी शिकायत तुरंत सफल कुमार ने आरएम हमीरपुर को फोन पर कर दी थी और इसके बाद लिखित शिकायत भी कंडक्टर सफल कुमार ने कार्यालय में दी है। लेकिन बिना कंडक्टर के बस को चंडीगढ़ तक ले जाने पर डिपो चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बता दें कि कंडक्टर सफल कुमार डिसेबल कैटागिरी में आता है। उनके पैर का ऑपरेशन होने से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
- Advertisement -