- Advertisement -
Soldier Martyr: सोलन। जम्मू-कश्मीर के नौगाम में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सुबाथू स्थित गोरखा रैजीमैंट का एक जवान शहीद हो गया है। सुबाथू के राइफल मैन के शहीद होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है। आज शहीद जवान का पार्थिव शरीर सुबाथू पहुंचाया गया।
गोरखा रैजीमैंट की चौथी बटालियन की प्रथम वाहिनी के शहीद तारा बहादुर रोका के पार्थिव शरीर कसौली में रखा गया है क्योंकि अभी तक शहीद के परिजन नहीं पहुंच पाए हैं। शहीद तारा बहादुर रोका मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था।
आज शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से सुबाथू पहुंचाया गया जिसके बाद से शव को कसौली में सैन्य अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने कहा कि सेना की ओर से इस संबंध में जानकारी मिली है। सुबाथू में सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पहले भी तीन जवान हुए थे शहीद
गौर हो कि नौगाम में 3 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी और भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। तारा बहादुर सहित अन्य भारतीय सैनिकों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था लेकिन इसी बीच आतंकियों की गोलीबारी में तारा बहादुर शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक अन्य भारतीय सैनिक घायल भी हुआ है। नौगाम में आतंकियों की घुसपैठ लगातार जारी है और कुछ दिनों पहले ही यहां पर सुबाथू के ही 3 जवान शहीद हुए थे।
- Advertisement -