Home » हिमाचल » नवजीत कौर को मिला पदम सुरी शिक्षा प्रचार सम्मान
नवजीत कौर को मिला पदम सुरी शिक्षा प्रचार सम्मान
Update: Thursday, October 11, 2018 @ 11:51 AM
बद्दी। यहां के एक स्कूल की प्रिंसिपल नवजीत कौर विर्क को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए पदम सूरी सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें इंस्टीटयूट आफ ईएसएस स्टडीस बरेली (उत्तरप्रदेश) में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
निजी क्षेत्र के ग्रीन एप्पल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नवजीत कौर विर्क को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान प्राप्त करने वाली हिमाचल से वह अकेली शिक्षाविद हैं।
नवजीत कौर ने अपने कार्यकाल में यह साबित किया कि बच्चे का सर्वांगीण विकास कैसे किया जा सकता है और वह अपनी फील्ड में आगे कैसे बढ़ सकते हैं। इससे पहले भी 2016 में उन्हें साइंस ओलिंपयाड फांऊडेशन से सर्वश्रेष्ठ जिला प्रिंसिपल का अवार्ड मिल चुका है।