- Advertisement -
चंडीगढ़। बीजेपी छोड़कर भटकने के बाद कांग्रेसी बन बैठे नवजोत सिंह Sidhu के चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस पर सस्पेंस बरकरार है। अब नई बात यह सामने आई है कि Sidhu अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं होंगे बल्कि उनकी पत्नी नवजोत कौर Sidhu इस सीट से चुनाव लडे़ंगी। इससे पहले तक Sidhu का नाम बताया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले खुद डॉक्टर नवजोत कौर Sidhu और अमरिंदर सिंह ने यह कहा था कि सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। आशा कुमारी ने कहा लंबी विधानसभा क्षेत्र से सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ेंगे। अब यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि मिसेज Sidhu चुनाव लड़ती हैं तो इसका मतलब यह है कि Sidhu सिर्फ कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। आने वाले 15 दिनों में Sidhu लगभग 70 रैलियां करेंगे।
- Advertisement -