- Advertisement -
दयाराम कश्यप/ सोलन। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब व भारत के पंजाब में कोई फर्क नहीं है। खानपान, रहन-सहन एक है, वो पंजाबियत पर फक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी जब तक पंजाबी ना बोले मजा नहीं आता।
उन्होंने पाकिस्तान जाने पर कहा कि उनकी पाक आर्मी चीफ के साथ झप्पी को लेकर बोला जा रहा है, तो मैं बताना चाहता हूं। मेरी झप्पी कोई राफेल डील नहीं, जो छिपकर हुई है। ये सबके सामने हुई है। करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने के लिए अगर पाकिस्तान तैयार हो जाता है तो मैं झप्पी नहीं पप्पी लेने को भी तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि कोई भी कराची जाए तो बिरयानी खाकर वापस आए, यही होना चाहिए। दोनों देशों में दोस्ती होनी चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंचे थे।
सातवां खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के पहले दिन के आखिरी सत्र में किश्वर देसाई की पुस्तक जलियांवाला बाग टू पंजाब, पंजाबिस व पंजाबियत पर चर्चा हुई। किश्वर देसाई ने कहा कि पुस्तक में 100 साल बाद इस घटना की चर्चा हो रही है। पुस्तक में किस तरह लोगों को यातनाएं दी गई बारे लिखा गया है।
इस पुस्तक पर चर्चा करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि 10 साल से केंद्र सरकार ने जलियांवाला बाग पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। हमारे पास जलियांवाला बाग के 100 साल होने पर बहुत से प्लान है। लेकिन, केंद्र के कारण कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत लोग जो वहां घूमने जाते हैं, उन्हें उसका इतिहास तक नहीं पता है। चर्चा में कंवर संधू ने भी भाग लिया।
- Advertisement -