- Advertisement -
मुंबई। मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले ( Sushant Singh Rajput’s death case) की जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (#NCB)की छापेमारी जारी है। एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड के कुछ बड़े निर्देशकों और प्रोड्यूसरों के घर पर छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। इसके अलावा लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में अभी भी रेड चल रही है। टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर( Drugs peddler) के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार(Arrest) किया है। एनसीबी को इसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बारामद हुई है।
एनसीबी की टीम ने एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट किया है। एनसीबी ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की है। ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आई थी। ड्रग्स केस में एनसीबी 22 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब डेमेट्रिएड्स के रूप ने एनसीबी ने 23वें शख्स को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी कई मामले एनसीबी के सामने आ चुके हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई बॉलीवुड सितारों से बीते दिनों पूछताछ भी की गई थी। सुशांत सिंह राजपूत केस से शुरू हुआ ये ड्रग मामला अब काफी आगे बढ़ गया है। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम अबतक सामने आ चुके हैं। ड्रग चैट मामले में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ की गई है।
- Advertisement -