-
Advertisement
खरीददारी के दौरान Social Distancing का पालन करवाएंगे एनसीसी कैडेट्स
नाहन। सिरमौर जिला में कर्फ्यू में ढील के दौरान खरीददारी करने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करवाने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स (NCC cadets) की तैनाती की गई है। गुरुवार से नाहन सहित जिला के अन्य स्थानों पर 50 एनसीसी कैडेट्स बाजारों में तैनात किए गए हैं। डीसी के निर्देशों पर आज डीसी कार्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सावधानी के लिए जागरूक कर उचित दिशा निर्देश दिए। इसके बाद इन्हें स्टेशनरी की दुकानों के बाहर तैनात किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एनसीसी कैडेट्स जहां हाथों में जागरुकता के लिए एक मीटर का डंडा लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बता रहे हैं, वहीं इन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। नाहन सहित पांवटा साहिब, राजगढ़ आदि क्षेत्रों में इन्हें तैनात किया गया है। एनसीसी नाहन के सीनियर जेसीओ रामदत्त ने बताया कि आज देश में सभी लोग कोरोना से जंग लड़ने में जुटे हुए हैं। ऐसे में एनसीसी के कैडेट्स भी अपनी सेवाएं देंगे और इस समय में प्रशासन की सहायता भी करेंगे।